शहर मे कोरोना का धमाका अब नगर निगम मे ।

 


 


शहर मे कोरोना ने धमाल मचा रखा है लगातार बढ रहे केस । इसी तरह इंदौर के नगर निगम मृत्यु-जन्म विभाग मे मिला कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी ने पुरे निगम क्षेत्र मे हडकंप मचा दिया है इसी चर्चा मे निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा हम सभी को अब कोरोना से बचना है वही चाहे निगम कर्मचारी हो या फिर कोई भी प्रशासनिक कर्मचारी या कोई भी कर्मचारी हो सबको सावधानी रखनी होगी । वही उन्होने कहा की आप कही भी काम कर रहे है आप जब घर जाते है जाकर नहाए व कपडो को धुलने मे डाले । 



उन्होने बताया निगम मे मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजो को हॉस्पीटल मे शिफ्ट करवा दिया गया है एवं उन्के साथ रहने वाले घर के व्यक्ति और कर्मचारियो को क़्वारैंटिन किया गया है एवं प्योर निगम को सेनिटाइज़ करवाया गया है ।