पुलिस हुई सख्त, लाईन लगाकर राशन बांटने वाले नेता पर एफआईआर

 


आजाद नगर थाना क्षेत्र में अपने घर के बाहर लोगों की लाइन लगाकर राशन बांटने के मामले में पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार पूर्व पार्षद पति शेख अलीम अपने घर पर लोगों को कतारबद्ध कर राशन बांट रहे थे। ऐसा करना कोरोना वायरस को फैलाने जैसा कृत्य है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व)  मोहम्मद युसुफ कुरेशी के मुताबिक यह गंभीर मामला है। पुलिस इस तरह की हरकतों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने के इस मामले में शेख अलीम के खिलाफ धारा 188 और 279 के तहत एहआईआर दर्ज की जा रही है। SP कुरेशी ने अन्य लोगों को भी ताकीद किया है कि भीड़ या चिपका कर कतार लगाकर कोई सामग्री वितरित नहीं की जाए। इससे हम सब लोगों के प्रयासों पर पानी फिर सकता है। समान खरीदते समय भी निर्धारित दूरी बना कर रखी जाए।